Aditi Rao Hydari Siddarth: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और साउथ इंडियन एक्टर सिद्धार्थ काफी लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. वही कपल ने 28 मार्च को इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की जानकारी भी शेयर की थी. जिसके बाद से फैंस को उनकी शादी का काफी बेसब्री से इंतजार था. वहीं, अब अदिति और सिद्धार्थ ने गुपचुप शादी कर ली है. कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं और अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है.
दरअसल, अदिति राव और सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर एक ज्वाइंट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में कपल ने अपनी शादी की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं. कपल इस दौरान गोल्डन और व्हाइट आउटफिट पहने हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता हैं कि अदिति ने शादी के लिए बेहद सिंपल लुक रखा है. अदिति ने इस दौरान गोल्डन साड़ी पहनी है और हाथों में लाल गोल्डन चूड़ियां पहनी है.
इसके साथ ही अदिति ने गले में गोल्डन और रेड कलर का नेकलेस पहना है. एक्ट्रेस इस साउथ इंडियन ट्रेडिशनल लुक में काफी खुबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी ओर सिद्धार्थ व्हाइट कुर्ता और धोती पहने हुए हैं. साथ ही फोटोज में साफ तौर पर देख सकते हैं, कि दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं.
अदिति ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आप मेरा सूरज हो, मेरा चांद हो और मेरे सभी सितारे हैं. अनंत काल तक पिक्सी सोलमेट्स बने रहने के लिए, हंसने के लिए, कभी बड़े न होने के लिए, शाश्वत प्रेम, प्रकाश और जादू के लिए, श्रीमती और श्री अदु-सिद्धू.