विधायक के बेटे से गाली खाकर केस लिखने के बजाय कर लिया समझौता, पुलिस की जमकर हो रही किरकिरी

विधायक के बेटे ने थाने में पुलिस को गाली दी, बदतमीजी की, बालू घाट पर कैश छीना, मारपीट की, कैमरा तोड़ा, लेकिन पुलिस ने समझौता कर लिया।

विधायक के बेटे से गाली खाकर झांसी पुलिस ने केस लिखने के बजाय उसे समझौता कर लिया। झांसी में गरौठा के बीजेपी विधायक जवाहर राजपूत के बेटे ने थाने में पुलिस को गाली दी। बदतमीजी की। बालू घाट पर कैश छीना। मारपीट की। कैमरा तोड़ा। पीड़ित ने बयान भी दिया। लेकिन झांसी पुलिस विधायक के बेटे की गाली पर समझौता कर ली।

आपको बता दें कि झाँसी गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत के बेटे की गुंडागर्दी का नया कारनामा सामने आया है। बालू घाट पहुंच कर टोकन का कैश लूटने और कर्मचारी से मारपीट के आरोप लगने के बाद राहुल को थाने लाया गया तो यहां उसने पूरे थाने को गन्दी-गन्दी गालियां दी। झांसी पुलिस के अफसर सत्ताधारी विधायक के डर के आगे कोई कार्रवाई नहीं कर सके। उल्टे अफसर गुंडागर्दी करने वाले विधायक पुत्र का बचाव करते दिखे। अफसरों के दवाब में थाने का स्टाफ गाली सुनने के बाद राहुल को बकायदा घर तक पहुंचाने गया।

विधायक के बेटे पर आरोप लगा है कि उसने बालू घाट के टोकन कार्यालय पर तैनात कर्मचारी को इतना पीटा कि शरीर का अंग अंग लाल हो गया। बुरी तरह जख्मी हुए कर्मचारियों ने पूरे घटना क्रम को बताकर विधायक के बेटे की पोल खोल दी। कर्मचारी के अनुसार विधायक के बेटे राहुल राजपूत ने अपने दो दर्जन गुर्गो के साथ लग्जरी गाड़ियों से खरवांच घाट के टोकन पर धावा बोल दिया और टोकन लूट कर जाने लगे मना करने पर विधायक के बेटे ने कर्मचारियों के ऊपर राइफल तान दी।

घाट के कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस को देख कुछ दबंग अपनी लग्जरी गाड़ियां छोड़कर मौके से भाग गए। विधायक के बेटे को पुलिस अपने साथ थाने ले गई लेकिन थाने में उसने जो अंदाज दिखाया, वह वीडियो आप भी देखिए…

झांसी में गरौठा के बीजेपी विधायक जवाहर राजपूत के बेटे ने थाने में पुलिस को गाली दी, बदतमीजी की, बालू घाट पर कैश छीना। मारपीट की, कैमरा तोड़ा, बदसलूकी की, थाने में इंस्पेक्टर को गाली दी, पीड़ित ने बयान भी दिया। लेकिन झांसी पुलिस विधायक के बेटे की गाली पर समझौता कर ली। अपने साथ हुई घटना पर भी पुलिस ने समझौता कर लिया और पीड़ित पक्ष से समझौता करा दिया।

Related Articles

Back to top button