लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट में शुक्रवार को डाक्टर सुशील ने अपनी पत्नी और बेटे व 16 साल की बेटी की हत्या कर दी थी। अपनी पत्नी और बच्चो कि हत्या करने के बाद सुशील फरार हो गया था। फरार होने से पहले सुशील ने घर पर छोड़े गए नोट्स में लिखा था कि वह खुद को भी खत्म कर लेगा।
जिसके बाद पुलिस सुशील के फोन की लोकेशन खंगाले में जुट गई। पुलिस को सुशील के फोन की लोकेशन अटल घाट के पास मिली। वहीं पुलिस को लग रहा था कि सुशील ने गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली होगी लेकिन गंगा में तलाशी के दौरान पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला।
लेकिन पुलिस को अटल घाट पर डाक्टर की मौजूदगी वाला एक सीसीटीवी वीडियो हाथ लगा है। जिससे यह साफ हो रहा है कि सुशील अपने घर से निकलने के बाद गंगा किनारे गया था। लेकिन फुटेज में सुशील एक बार घाट की सीढिय़ां उतरकर वापस आ गया था। लेकिन सुशील जब दूसरी बार जब सीढिय़ां उतरा तो वापस नहीं आया। लेकिन उस समय घाट पर काफी लोग मौजूद थे। इससे इस बात की आशंका कम है कि उसने तभी आत्महत्या की होगी। ऐसे में यह पूरा मामला उलझ गया है। वहीं डीसीपी ने बताया कि गुरुवार को एक बार फिर से गंगा में तलाशी अभियान चलाया जाएगा।