मथुरा: लखनऊ होटल में हुए भीषण अग्निकांड के बाद मथुरा में भी फायर अग्निशमन विभाग अलर्ट हो गया है. चीफ फायर ऑफिसर के द्वारा आज दर्जनों होटल्स गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मानकों के विपरीत चलते मिले होटल्स गेस्ट हाउस, फायर अधिकारी के द्वारा एनओसी मांगने पर होटल संचालक नहीं दिखा पाए एनओसी.
फायर अधिकारी ने होटल और गेस्ट हाउस संचालकों को 3 दिन के अंदर फायर एनओसी दिखाने के दिए निर्देश अग्नि समन विभाग के अधिकारियों के द्वारा जब होटल और गेस्ट हाउसों का निरीक्षण किया गया तो अग्निशमन के उपकरण बंद मिले. होटल संचालक श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, हालात यही रहे तो मथुरा में भी लखनऊ जैसी बड़ी घटना हो सकती है. फायर अधिकारी प्रमोद शर्मा ने होटल संचालकों को नोटिस जारी किए हैं. फायर अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि लगातार हमारी चार टीमें लगी हुई है जो होटल मानकों के अनुसार नहीं है उन पर वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है. बिल्डिंग और होटल्स में लगे अग्निशमन के उपकरण भी खराब मिले हैं ऐसे होटल संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. शहर के नामचीन होटल सहित दर्जनों होटल अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा की रडार पर हैं.
डैंपियर नगर स्थित नामचीन गारमेंट्स शोरूम संचालको को फायर अधिकारी ने एनओसी दिखाने के दिए निर्देश
बड़ा सवाल यह भी उठता है कि जब अधिकतर होटल संचालकों के पास फायर विभाग की एनओसी नहीं है तो विकास प्राधिकरण से नक्शा कैसे पास हो गया. मथुरा एसएसपी के निर्देशन में होटल गेस्ट हाउसों में चेकिंग अभियान कई होटल बिना फायर एनओसी के संचालित हो रहे हैं. एक दर्जन से अधिक होटल को जारी हुए नोटिस, चेकिंग के दौरान कई बिल्डिंग में खराब मिले. अग्निशमन उपकरण चीफ फायर ऑफिसर ने होटल संचालकों को दिए निर्देश 3 दिन में अग्निशमन विभाग को दिखाएं फायर एनओसीफायर की एनओसी न दिखाने पर होगी वैधानिक कार्रवाईकई होटलों को चेक किया,मानक के विपरीत चलते मिले.