ओपी राजभर के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी ईवीएम बवाल पर बीजेपी को घेरा….

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होने वाले मतदान संपन्न हो गये है। और अब 10 मार्च को यानि कल मतगणना होनी है। लेकिन मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, “भाजपा द्वारा प्रायोजित इग्जिट पोल, योगी सरकार द्वारा किए जा रहे हैं ईवीएम मशीन की हेरा-फेरी को सही साबित करने का कुत्सित प्रयास है”।

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होने वाले मतदान संपन्न हो गये है। और अब 10 मार्च को यानि कल मतगणना होनी है। लेकिन मतगणना से पहले  समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, “भाजपा द्वारा प्रायोजित इग्जिट पोल, योगी सरकार द्वारा किए जा रहे हैं ईवीएम मशीन की हेरा-फेरी को सही साबित करने का कुत्सित प्रयास है”।

इसके साथ ही उन्होंने कहा की, “सुल्तानपुर, बरेली, विधानसभा घोरावल, सोनभद्र एवं विधानसभा शिवपुर, वाराणसी में ईवीएम मशीन में हेराफेरी कर योगी सरकार की चोरी उजागर हुई”। बता दे कि इससे पहले  सुहेलदेव भारतीय सामज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने EVM को लेकर धांधली के आरोप लगाये थे। और कहा है था कि बीजेपी हताश होकर फर्जी तरीके से गड़बड़ी कर रही है।

राजभर ने कहा कि जिस तरीके से बिना किसी को बताये 3 गाड़िया EVM लेकर निकली ये गलत है। क्योकि चुनाव अयोग की गाइडलाइन के अनुसार जब भी EVM को कही ले जाया जाता है तो उससे पहले प्रत्याशियों को इस बारे में सूचित किया जाता है। और EVM को कही ले जाते समय उसके साथ फोर्स भी होती है।

बता दे कि कल शाम वाराणसी में पहड़िया मंडी से कुछ ईवीएम मशीन को यूपी कॉलेज ले जाया जा रहा था जिसको देख सपाई भड़क गए और गाड़ी की घेर खड़े हो गए. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर से इसकी शिकायत की और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Related Articles

Back to top button
Live TV