विधानसभा में बसपा की करारी हार के बाद मायावती ने बदला लोक सभा में अपना नेता, अब इस सांसद को मिली जिम्मेदारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधान सभा के नतीजे जब आए तो बसपा को जबरदस्त झटका लगा. 403 सीटों पर लड़ने वाली मायावती की बहुजन समाज पार्टी सिर्फ एक सीट पर सिमट कर रह गई. इसके बाद से बसपा सुप्रीमो लगातार पार्टी में परिवर्तन कर रहीं है. इसी कड़ी में मायावती ने लोकसभा में बसपा के अम्बेडकर नगर से सांसद रितेश पाण्डेय को लोकसभा में पार्टी के नेता के पद से हटा दिया है. अब इनके स्थान पर गिरीश चंद्र जाटव को लोकसभा में पार्टी का नेता बनाया गया है. गिरीश चंद्र जाटव बिजनौर के नगीना से लोकसभा सदस्य हैं. बजट सत्र के बीच में ही बसपा सुप्रीमों तथा बसपा संसदीय दल की चेयर पर्सन मायावती ने ये बदलाव किया है.


अटकले यही लगाई जा रही है कि हार के बाद से ही माया लगातार पार्टी में परिवर्तन करते हुए दिख रहीं हैं. राम शिरोमणि वर्मा लोकसभा में उप नेता के पद पर बरकरार रहेंगे जबकि संगीता आजाद को चीफ व्हिप बनाया गया है. पहले गिरीश चंद्र जाटव पार्टी के चीफ व्हिप थे.


अपने गृह जनपद में ही मायावती को करारी हाल झेलनी पड़ी थी जबकि आंबेडकर नगर से बसपा का संसद होते हुए भी पार्टी की एक भी सीट विधानसभा में नहीं निकली जिसके बाद से मायावती एक्शन में है. एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि रितेश पाण्डेय के पिता बसपा से पूर्व सांसद राकेश पाण्डेय के समाजवादी पार्टी के विधायक बनना भी है. अम्बेडकर नगर में राकेश पाण्डेय का कद काफी बड़ा माना जाता है. इस बार विधानसभा चुनाव से पहले बसपा के बड़े नेताओं लालजी वर्मा व राम अचल राजभर के बाद राकेश पाण्डेय के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से बसपा का बड़ा गढ़ माने जाने वाले अम्बेडकर नगर जिले में बसपा साफ हो गई है.


गौरतलब है कि मायावती ने हार के बाद से ही समीक्षात्मक बैठक कर रहीं है, इसी कड़ी में मायावती ने सबसे पहले बसपा के सभी प्रवक्ताओं को किसी भी टीवी डिबेट में शामिल होने से मना कर दिया था. अब इसके बाद बसपा सुप्रीमों ने लोक सभा में सांसदों के कार्यभार में परिवर्तन किया है. आने वाले समय के लिए मायावती ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button