कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में मंथन का दौर, यूपी के नेताओं संग हुई प्रियंका की बैठक

पांच प्रदेशों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में लगातार मंथन चल रहा है. लखनऊ से दिल्ली तक कांग्रेस के आला कमान तमाम बैठकें अपने नेताओं के साथ कर रहें हैं. आज यूपी चुनाव नतीजों पर कांग्रेस में महमंथन हुआ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने आज यूपी के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की और हार की समीक्षा की. इस समीक्षात्मक बैठक में पार्टी के भविष्य की रणनीति को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई.

लखनऊ: पांच प्रदेशों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में लगातार मंथन चल रहा है. लखनऊ से दिल्ली तक कांग्रेस के आला कमान तमाम बैठकें अपने नेताओं के साथ कर रहें हैं. आज यूपी चुनाव नतीजों पर कांग्रेस में महमंथन हुआ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने आज यूपी के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की और हार की समीक्षा की. इस समीक्षात्मक बैठक में पार्टी के भविष्य की रणनीति को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में प्रियंका गांधी, वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में प्रियंका गाँधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को संगठन में ज़रूरी बदलाव करने होंगे तुरंत लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटना होगा लोकसभा चुनावों की रणनीति अभी से तैयार करनी होगी.


कांग्रेस पार्टी ने सभी पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव में बुरी तरीके से पराजित हुई है. जिसके बाद से समीक्षात्मक बैठकों का दौर लगातार चल रहा है. इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक की जिसमे कई वरिष्ठ नेता भी सम्मिलित हुए.तमाम मंथन के बाद से अब कांग्रेस पार्टी आगे के रणनीति को बनाने में लगी है.

Koo App
लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है। हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मेहनत की, संगठन बनाया, जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया। लेकिन, हम अपनी मेहनत को वोट में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए। कांग्रेस पार्टी सकारात्मक एजेंडे पर चलकर उप्र की बेहतरी व जनता की भलाई के लिये संघर्षशील विपक्ष का कर्तव्य पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाती रहेगी। ~ श्रीमती प्रियंका गांधी
UP Congress (@INCUttarPradesh) 11 Mar 2022

कल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों से माँगा गया था इस्तीफा

कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने पांचो राज्यों के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा माँगा था जिसके बाद सभी ने अपना अपना त्यागपत्र आला कमान को सौपा. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी अपना इस्तीफा कल सौपा और कहा कि वह यूपी चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे रहे है. अजय लल्लू ने कहा कि वह पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा की पूरी लगन के साथ पार्टी के लिए काम किया। पार्टी आगे जो भी जिम्मेदारी देगी उसका वह निर्वाहन करेंगे.

बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली है, कांग्रेस के सिर्फ दो विधायक जीत कर पहुंचे हैं. वहीं चार प्रत्याशी नंबर दो पर पहुंच पाए हैं. अन्य राज्यों में भी कांग्रेस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। इस बार यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी ने पूरी ताकत झोंकी थी,, लड़की हूं, लड़ सकती हूं अभियान के तहत प्रदेशभर में रैलियां की थी। और 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए थे.

Related Articles

Back to top button