अग्निपथ योजना: प्रदर्शनकारी युवाओं ने NH-91 पर रोडवेज़ बस में की तोड़फोड़, लगाया जाम…

देश भर में सेना भर्ती के नए नियमों यानी कि अग्निपथ योजना के विरोध में अभ्यार्थी सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। युवाओं ने हाथों में डंडे लिए मुंह पर नकाब बांधकर जगह-जगह रोड जाम कर प्रदर्शन किया। जिला अलीगढ़ के गभाना थाना क्षेत्र के NH-91 अलीगढ़-गाजियाबाद रोड पर सवारियों से भरी रोडवेज बसों में तोड़फोड़ की और सड़कों पर टायरों में आग लगाकर जाम कर दिया। वहीं दूसरी ओर महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के पीएसी के समीप नव युवकों ने पीसफुली प्रदर्शन किया। अलीगढ़ के जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

सरकार द्वारा सेना भर्ती में नए नियमों वाली (अग्निपथ योजना) लागू की हैं. जिसका देशभर में विरोध हो रहा है. सरकार के नियमों के खिलाफ अलीगढ़ के गभाना में अलीगढ़ गाजियाबाद NH-91 सोमना मोड़ पर कुछ युवकों ने रोडवेज बसों में तोड़फोड़ करते हुए गुरुवार को युवकों ने उत्पात मचाया। इस भीड़ में आसपास के गांव के युवकों ने तीन रोडवेज बसों को रोककर तोड़फोड़ कर डाली व शीशे तोड़ दिए। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जाम लगाने का प्रयास किया। इससे पुलिस में खलबली मच गई। मौके पर एसडीएम भावना विमल, सीओ मोहसिन खान पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस के आने पर युवक तितर बितर हो गए। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिए है।

वहीं, दूसरी तस्वीरें थाना महुआखेड़ा इलाके के पीएसी के पास की हैं। जहाँ अभ्यर्थियों ने पीसफुली प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

एस सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया है कि कुछ युवकों द्वारा प्रदर्शन किया गया था जगह समझा-बुझाकर रोड से हटवा दिया गया है आप फिलहाल माहौल शांत है। वहीं एसडीएम कोल संजीव ओझा ने बताया है कि युवकों द्वारा प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें सेना भर्ती के नियमों को लेकर शिकायत लिखी गई है।

Related Articles

Back to top button