Agnipath Yojana: विरोध-प्रदर्शन के बीच भारत बंद का एलान, रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, कई राज्यों में स्कूल बंद…

अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में युवा प्रदर्शन कर रहें है। देश के कई शहरों में लगातार हो रहा उग्र विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को विरोध में भारत बंद का ऐलान किया गया है। देश में लगातार हो रहे विरोध के बीच बंद का ऐलान किया गया है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने यूपी, पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

विरोध को लेकर RPF और GRP को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। प्रशासन ने सख्ती से कार्यवाई करने के आदेश जारी किए है। रेल रोकने, रेल को आग लगाने पर मुकदमा दर्ज होगा। बिहार के 17 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद की गई है। पंजाब में सभी बड़े सैन्य कोचिंग संस्थानों के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजधानी दिल्ली से लेकर आंध्र प्रदेश और बंगाल से लेकर बिहार तक में अलग-अलग जगहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का कुछ संगठनों ने ऐलान किया है। यूपी, पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों में सुरक्षा कड़ी की गई है। वहीं,अग्निपथ योजना को लेकर भारत बंद के आह्वान के बीच कई ट्रेनों पर इसका असर पड़ा है। ट्रेनें रद्द होने से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान हैं। रेलवे ने ब‍िहार, गुजरात, द‍िल्‍ली और हर‍ियाणा राज्‍यों की कई ट्रेनें कैंस‍िल करने का फैसला किया है।

बता दें, सेना में भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। योजना की घोषणा के बाद से ही पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। RPF ने जांच अधिकारियों को सख्ती के निर्देश दिए हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान रेल रोकने, रेल को आग लगाने पर मुकदमा दर्ज होगा।

Related Articles

Back to top button