डिजिटल अरेस्ट को लेकर यूपी में पहली गिरफ्तारी, आगरा पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों द्वारा आम लोगों को लालच देकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। इस दौरान अकाउंट खोलकर ठगी के पैसे ट्रांसफर करते थे।

उत्तर प्रदेश में इन दिनों डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने की कई घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में पहली बार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, आगरा जिले की पुलिस ने यूपी में पहली बार डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की है। इस दौरान पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 4 शातिर ठगों को हिरासत में लिया है।

इंजीनियरिंग में टॉपर रहा है सरगना

आगरा डीसीपी सिटी, सूरज राय ने बताया कि साइबर थाना पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें गिरोह का मास्टर माइंड टॉप यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग में टॉपर रहा है। पकड़े गए आरोपियों में राजा रफीक, दानिश, कादिर और सुहैल अकरम के नाम शामिल हैं। इन आरोपियों के द्वारा पीड़ित को मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग ट्रांसफर केस में फंसाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता था।

पीड़ित की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

डिसीपी के मुताबिक आरोपियों के द्वारा एक पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट कर 15 लाख रुपए की ठगी की गई थी। जबकि एक दिन में कई लोगों से ठगी कर के आरोपियों ने 2 करोड़ 73 लाख रुपए इकट्ठा किए थे। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने जिस अकाउंट के जरिए पैसे ट्रांसफर हुए थे उस फ्रीज करा दिया था।

6 बार जेल भेज चुकी है दिल्ली पुलिस

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों द्वारा आम लोगों को लालच देकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। इस दौरान अकाउंट खोलकर ठगी के पैसे ट्रांसफर करते थे। डिजिटल अरेस्ट से पहले आरोपियों ने डेटिंग एप और नौकरी के नाम ठगी करते थे। हालांकि, इससे पहले दिल्ली पुलिस इन आरोपियों को 6 बार जेल भेज चुकी है। वहीं इस कार्रवाई के चलते डीसीपी सिटी ने साइबर थाना पुलिस को 25 हजार रुपए का इनाम दिया है।

Related Articles

Back to top button