आगरा. आगरा पुलिस ने चरस तस्करी करने वाले तीन तस्कर पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इनके कब्जे से कई किलोग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस की टीम इनसे पूछताछ कर रही है।
एसटीएफ कानपुर इकाई और छत्ता पुलिस ने ये तस्कर गिरफ्तार किए हैं। इनके पास से 18 किलो 900 ग्राम चरस बरामद हुई है। जिसकी कीमत 95 लाख रुपए बताई जा रही है।
पूलिस की पूछताछ में जानकारी मिली है कि ये नेपाल से कई राज्यों में चरस की तस्करी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में से दो बिहार और एक फिरोजाबाद का रहने वाला है। पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।