
गुजरात- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज गुजरात की 26 में से 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.
अहमदाबाद
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 7, 2024उद्योगपति गौतम अडानी ने मतदान किया
परिवार के साथ गौतम अडानी ने वोट डाला
गौतम अडानी ने लोगों से मतदान की अपील की#Ahmadabad @AdaniOnline @gautam_adani pic.twitter.com/T31Uik9O7l
अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान किया. गृहमंत्री अमित शाह भी मतदान कर चुके है.इसी कड़ी अहमदाबाद में उद्योगपति गौतम अडानी ने मतदान किया है.परिवार के साथ गौतम अडानी ने वोट डाला है.
गौतम अडानी ने लोगों से मतदान की अपील की. और लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनने के लिए कहा है.