
लखनऊ. AIMIM पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने सभा को संबोधित करते हुए हिंदुओं के ऊपर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए साधु संतों का अपमान कर सीमाएं लॉघ दी है। शिवसेना इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। हिंदू कीड़े मकोड़े नहीं है, ना हीं हिंदू कायर है। जबान संभाल लो शौकत अली , हमारे इतिहास को छूने की हिम्मत ना करो, तुम उस लायक नहीं हो, तुम जैसे लोगों की वजह से देशभक्त मुसलमानों को भी हीन भावनाओं से देखा जाता है।

शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह ने कहा हिंदुओं के भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले, P.F.I के एजेंट शौकत अली जबान संभाल कर बोलो नहीं तो तुम्हारी जुबान काट लेंगे, हिंदु कीड़े मकोड़े नहीं है। अपनी बात रखने का सबको अधिकार है परंतु किसी विशेष जाति पर कटाक्ष करना किसी को अधिकार नहीं है। असदुद्दीन ओवैसी, देश में नफरत और अराजकता का माहौल फैला रहा है। केंद्र में हिंदूवादी सरकार और प्रदेश में हिंदूवादी सरकार होने के बावजूद भी हिंदुओं को ललकारा जा रहा है, और भारतीय जनता पार्टी खामोश है।
AIMIM पार्टी भारतीय जनता पार्टी की बी- टीम है , इसलिए अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। हिंदुओं को अपमानित किए जाने वाले कृत्य के पीछे भारतीय जनता पार्टी का पूरा हाथ है। हमारी खामोशी को कमजोरी मत समझो, हम श्रद्धेय हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के शिवसैनिक है और उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हैं। हमारी कथनी और करनी में फर्क नहीं होता भारतीय जनता पार्टी की तरह। अगर एक सप्ताह के भीतर शौकत अली को गिरफ्तार नहीं किया गया तो शिवसेना अपने तरीके से निपटेगी, प्रशासन तत्काल इसे गिरफ्तार करें वरना प्रशासन के खिलाफ शिवसेना सड़कों पर उतरेगी।