
Bollywood Desk: बॉलीवुड सुपर स्टार अजय देवगन की वेब सीरीज आज से उनके प्रशंसक देख पाएंगे. वेब का नाम रूद्र द ऐज ऑफ डार्कनेस है जिसका फैंस लम्बे इंतज़ार कर रहें हैं. या वेब सीरीज कुल 6 एपिसोड और यह कहानी ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज लूथर का हिंदी रूपांतरण है.अजय देवगन इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं.
यह वेब सीरीज आज से हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. बताते चलें कि सीरीज के ट्रेलर को जनवरी में ही रिलीज़ की गयी थी जिसे लोगों काफी पसंद किया था.अब आज 4 मार्च से यह वेब सीरीज के कुल एपिसोड स्ट्रीम हो रहें हैं अब इसका क्या जादू दर्शकों पर चलता है यह देखने वाली बात होगी.
इस वेब सीरीज में अजय देवगन के साथ ईशा देओल और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इनके साथ अतुल कुलकर्णी, मिलिंद गुनाजी, आशीष विद्यार्थी और अश्विनी कलसेकर भी नजर आएंगे.