संगठन के विस्तार में जुटे अखिलेश, इन प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष किये घोषित !

समाजवादी पार्टी इन दिनों संगठन को मजबूत करने में लगी हुयी हैं। संगठन के पुनर्गठन की करने की कड़ी में पार्टी ने आज मौलाना इकबाल कादरी को...

समाजवादी पार्टी इन दिनों संगठन को मजबूत करने में लगी हुयी हैं। संगठन के पुनर्गठन की करने की कड़ी में पार्टी ने आज मौलाना इकबाल कादरी को अल्प संख्यक सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद दिया हैं। साथ ही समाजवादी पार्टी की बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मिठाई लाल भारती को नामित किया हैं।

समाजवादी पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से दो पोस्ट को साझा किये गए। जिसमें साझा किये गए पत्र में से एक में मिठाई लाल भारती को बाबा साहब वाहिनी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने की जानकारी दी गयी हैं। इस पत्र में आगे लिखा गया कि मिठाई लाल भारती से अपेक्षित है कि बाबा साहब वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, पार्टी संविधान के अनुसार गठित कर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने का कष्ट करें।

वहीं दूसरे पोस्ट में मौलाना कादरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा से अपेक्षित है कि अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, पार्टी सविधान के अनुसार गठित कर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने का कष्ट करें।

गौरतलब हैं कि समाजवादी पार्टी ने बीते दिनों ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया हैं। जिसके अंतर्गत राम गोपाल यादव को प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया हैं। जबकि शिवपाल यादव व स्वामी प्रसाद मौर्या जैसे नेताओं को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया हैं।

Related Articles

Back to top button