मऊ: उत्तर प्रदेश के चुनाव संपन्न होने में अब एक चरण की देरी है. जिसको लेकर लगतार तमाम राजनितिक दल आज मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मऊ की जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की.
मऊ के घोसी विधानसभा के अंतर्गत सपा प्रमुख ने जनता को सम्बोधित किया और भाजपा पर हमलावर रहे. अखिलेश ने कहा कि पूर्वांचल में बीजेपी का दरवाजा बंद हो गया बीजेपी का सूपड़ा साफ होने जा रह है बीजेपी के लोग जनता से झूठ बोलते हैं आगे कहा कि भाजपाई गंगा मइया की झूठी कसम खाते हैं दुनिया की सबसे झूठी पार्टी बीजेपी है.
जीत को होली से जोड़ते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मऊ से हमे होली पर उपहार मिलने जा रहा है.
गौरतलब है कि प्रदेश में सिर्फ एक चरण का मतदान बाकी है जो 7 मार्च को होगा. इस बाबत समाजवादी पार्टी लगातार चुनावी मैदान में रैलियां कर रही है.