बुलंदशहर से सामने आई एम्बुलेंस को धक्का दिए जाने वाले वीडियो पर अखिलेश ने प्रदेश सरकार को घेरा, दिया बड़ा बयान!

बुलंदशहर से सामने आई एम्बुलेंस को धक्का दिए जाने वाली वीडियो को लेकर भी अखिलेश ने भाजपा सरकार पर तंज किया. उन्होंने कहा कि BJP ने समाजवादी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में शुरू की गई संजीवनी 108 एम्बुलेंस सेवा को धक्कामार बना दिया है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को चौपट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अस्पतालों में हर दर्जे की लापरवाही हो रही है. लाखों की दवाएं कूड़े के ढेर में जा रही हैं. गरीब बिना दवा और बिना इलाज के दम तोड़ रहे हैं.

सरकार के लोग इन सबसे बेफिक्र बस अपनी यशगाथा सुनाने में ही लगे रहते हैं. बुलंदशहर से सामने आई एम्बुलेंस को धक्का दिए जाने वाली वीडियो को लेकर भी अखिलेश ने भाजपा सरकार पर तंज किया. उन्होंने कहा कि BJP ने समाजवादी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में शुरू की गई संजीवनी 108 एम्बुलेंस सेवा को धक्कामार बना दिया है.

बुलन्दशहर में बदहाली की यह तस्वीर दिखी कि एम्बूलेंस 108 स्टार्ट नहीं हुई और मरीज की जान पर बन आई. उन्होंने आगे कहा कि एम्बुलेंस चालकों को सरकार के अहंकार और अन्याय की वजह से अपने जीवन में तकलीफे झेलनी पड़ रही है. तमाम ड्राइवरों की नौकरी जाने से परिवार दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं.

अखिलेश ने एंबुलेंस चालकों की भर्ती को लेकर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि जनहित में नई एम्बुलेंस की खरीद के साथ चालकों की भी भर्ती होनी चाहिए जिससे रोजगार के साथ-साथ आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.

Related Articles

Back to top button