अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, कहा- स्कूल मर्जर से बेटियों की पढ़ाई पर संकट, कानून व्यवस्था भी फेल

कन्नौज : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का स्कूलों के मर्जर का फैसला छात्राओं के भविष्य के लिए बेहद घातक है। “अगर स्कूल दूर होंगे तो बेटियों की पढ़ाई छूट जाएगी। समाजवादी पार्टी इस निर्णय का पुरजोर विरोध करेगी,” उन्होंने दो टूक कहा।

इसके साथ ही अखिलेश ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, “हर जिले से भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रही हैं। कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।”

स्वास्थ्य विभाग में हो रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर भी अखिलेश यादव ने तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरकार जाते-जाते भी कमाने में लगी है। “ट्रांसफर-पोस्टिंग इस सरकार का आखिरी धंधा बन गया है,” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा।

दौरे के दौरान अखिलेश यादव मकरन्द नगर स्थित पूर्व चेयरमैन सुनील कुमार गुप्ता के शोरूम पर भी पहुंचे, जहां उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर कारोबारियों को हर संभव मदद और संरक्षण मिलेगा।

अखिलेश यादव का यह दौरा 2027 के चुनावों को लेकर सपा के तेवर और रणनीति का संकेत माना जा रहा है, जिसमें वह योगी सरकार को भ्रष्टाचार, शिक्षा और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है।

Related Articles

Back to top button