भाजपा पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- काम करते तो बाहर से मंत्री नहीं बुलाना पड़ता !

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने महा जनसम्पर्क अभियान के लिए बाहर से मंत्रियों को न बुलाना पड़ता. स्थानीय कार्यकर्ता भी इसीलिए निराश व निष्क्रिय हैं.

लखनऊ; सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा निशाना साधा है. भाजपा के महाजनसम्पर्क अभियान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उप्र में भाजपा के सांसदों और विधायकों ने काम किया होता तो भाजपा को अपने महा जनसम्पर्क अभियान के लिए बाहर से मंत्रियों को न बुलाना पड़ता. भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता भी इसीलिए निराश व निष्क्रिय हैं. ये महा जनसम्पर्क अभियान बता रहा है कि भाजपा का गाँव-गरीब से सम्पर्क टूट चुका है.

दरअसल, आज सीएम योगी मैनपुरी में पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से वह भाजपा के महा जनसम्पर्क अभियान का जिले में शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के 11 मंत्रियों को बुलाया गया है. वहीं यूपी सरकार के भी 6 मंत्री मैनपुरी पहुंचेंगे. मैनपुरी सपा संस्थापक मुलायम सिंह का संसदीय क्षेत्र रहा है. अपने गढ़ में बीजेपी की सेंधमारी को देखते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट पर बीजेपी पर निशाना साधा है.

Related Articles

Back to top button