समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज बुधवार को सीएम योगी के बुलडोजर वाले बयान पर करारा पलटवार किया है । उन्होनें कहा सरकार के हर एप्वाइंटमेंट पर उंगली उठ रही है। हमारे सीएम कहने को योगी हैं कभी कभी बायोलॉजिस्ट बन जाते हैं। उन्हें डीएनए में बहुत रुचि है, फुल फॉर्म भी जानते हैं डीएनए। कोर्ट का बुलडोजर चल गया है बुलडोजर पॉलिसी पर। ये लोग बुलडोजर से डराते हैं।
साथ ही उन्होनें कहा क्या सीएम आवास का नक्शा पास है,कब पास हुआ नक्शा कागज़ दिखा दें। जिन्हे परेशान करना है उस पर बुलडोजर चलाते हैं। अपने अहंकार में ये सरकार बुलडोजर चला रही है। अभी तक जो बुलडोजर चला क्या वो सही है। बुलडोजर स्टेयरिंग से चलता है,दिल – दिमाग से नहीं। कब यूपी की जनता या दिल्ली के लोग स्टेयरिंग किसी और को दे दें पता नहीं। पुराने रिकॉर्ड को देख लें किसको माफिया कहा जाता था। क्या 2017 से पहले की लूट में अधिकारी,कर्मचारी भी शामिल हैं। तब के कुछ अधिकारी आज भी आपके आसपास हैं।
आगे उन्होनें कहा सरकार बुलडोजर के इस्तेमाल में सेलेक्टिव हैं। जब अपनों पर एक्शन की बात आती है तो बुलडोजर की चाभी खो जाती है, बुलडोजर का पेट्रोल खत्म हो जाता है ,लखनऊ के एक होटल में आग लगी कुछ लोगों की जान चली गई तब सीएम ने कहा 24 घंटे में वहां बुलडोजर चलेगा। अब बताइए बुलडोजर की चाभी कहां चली गई।
साथ ही अखिलेश यादव ने सीएम योगी के चाचा भतीजे को भेड़िया कहने वाले बयान पर पलटवार भी किया है। अखिलेश यादव ने पलटवार कर कहा की 46 से 56 का सवाल उनसे क्यों नहीं पूछा – CM साहब किस बात के सपने देख रहे हैं । इसी कड़ी में उन्होनें आगे कहा जाति और धर्म को देख कर FIR हो रही है भारतीय जनता पार्टी का नाम बदल देना चाहिए भारतीय जोगी पार्टी कर देना चाहिए जब इतने नाम बदले जा रहे है तो पार्टी का नाम भी बदल देना चाहिए।