दो साल बाद बीजेपी को बचने के लिए लगानी पड़ेगी टीन शेड… JPNIC में जाने से रोकने पर बोले अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने JPNIC की खासियत बताते हुए कहा कि उस इमारत में देश का सबसे बड़ा कान्फ्रेंस हॉल है। इसके अलावा उसमें हेलीपैड भी है।

लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव को राजधानी लखनऊ में स्थित JPNIC में जाने से मना करने पर राजनीति तेज हो गई है। इसको लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि आज बीजेपी हमें रोकना चाहती थी। लेकिन हमारे कार्यकर्ता सड़कों पर दिखाई दिए। हम इसी तरह के संघर्ष को ऐसे ही जारी रखेंगे।

घर के सामने मनाई जेपी की जयंती

दरअसल, अखिलेश यादव जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) न जा सके, इसके लिए सरकार ने गुरुवार को देर रात सेंटर के गेट को टीन शेड लगाकर सील कर दिया गया। ऐसे में अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोगों ने घर के सामने ही जय प्रकाश नारायण की जयंती मनाई। JPNIC को लेकर अखिलेश ने बताया कि सेंटर में समाजवादी पार्टी ने जो संग्रहालय बनाया था, वहां पर जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा है, हम हर साल वहां पर श्रद्धांजलि देने जाते थे।

JPNIC की बताई खासियत

अखिलेश यादव ने JPNIC की खासियत बताते हुए कहा कि उस इमारत में देश का सबसे बड़ा कान्फ्रेंस हॉल है। इसके अलावा उसमें हेलीपैड भी है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ऐसी कोई इमारत न बना पाए जिसमें हेलीपैड हो। बीजेपी के लोग लोकतंत्र को खत्म करने वाले हैं। ये लोग बहाना ले रहे हैं कि वहां बिच्छू होगा। अगर इन्हें इतनी ही चिंता थी तो इन्होंने सफाई क्यों नहीं कराई। इस इमारत का रखरखाव क्यों नहीं किया। इतना ही नहीं अखिलेश ने यह कहा कि ये लोग एक-दो दिन या 6 महीना कब तक टीन शेड लगा कर रखेंगे, क्योंकि दो साल बाद तो इन्हें खुद को बचाने के लिए टीन सेड लगाना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button