Mulayam Singh yadav के निधन पर Akhilesh Yadav का भावुक ट्वीट, कहा नहीं रहे मेरे पिता जी और सबके नेता जी !

धरती पुत्र के नाम से सुशोभित मुलायम सिंह यादव आज हम सभी को अलविदा कह गए. उन्होंने आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल आखिरी सांस ली. यूपी में 3 दिवसीय शोक की की घोषणा की गई है....

धरती पुत्र के नाम से सुशोभित मुलायम सिंह यादव आज हम सभी को अलविदा कह गए. उन्होंने आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल आखिरी सांस ली. यूपी में 3 दिवसीय शोक की की घोषणा की गई है. वही कोई अपनी आखों पर यकीन नही कर पा रहा है कि अब हम सब के बीच नेता जी नही रहे. उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल हैं. पूर्व मुख्यमंत्री व मुलायम सिंह के पुत्र अखिलेश यादव ने किया भावुक कर देने वाला ट्वीट।

अखिलेश यादव ने भावुक भाव के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि, ” मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे। अखिलेश यादव का यह ट्वीट बता रहा हैं कि अपने पिता की मृत्यु से वे कितना आहत हैं। नेता जी की मृत्यू से कार्यकर्ताओं में भी शोक का माहौल हैं।

नेता जी का बीपी भी अनियंत्रित चल रही थी। मुलायम सिंह यादव की देख रेख लगातार चिकित्सक कर रहे थे.नेता जी के फेफड़े में समस्या के चलते सांस लेने में तकलीफ थी. ऐसे में उन्हें वेंटिलेटर का सपोर्ट दिया गया था। किडनी में दिक्कत के चलते डायलिसिस भी की गई थी। दवाओं के जरिए बीपी में सुधार हो रहा था जो काफी नहीं था। डाक्टर्स उन्हें हाई एंटीबायोटिक की डोज दे रहे थे।

आपको बता दें कि मुलायाम सिंह की हेल्थ अपडेट को लेकर मेदांता अस्पताल लगातार बुलिटिन जारी कर रहा था। जिसमे उनके चल रहे इलाज को लेकर बात बताई जा रही थी। उनके सर्थकों और तमाम वरिष्ठ नेताओं का का तांता लगातार मेदांता अस्पताल के बाहर लगा रहा। ऐसे मे कोई ये यकीन नही कर पा रहा कि नेता जी अब हम सब के बीच नही रहे। आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से उनका इलाज मेदांता मे चल रहा था। देश भर में नेता जी के लिए लगातार दुआएँ प्रर्थनाएं की जा रही थी लेकिन कोई काम नही आई। देश के अलग अलग हिस्से में समर्थकों ने उनके लिए हवन व पूजन किया लेकिन कुछ भी काम नही आया।

Related Articles

Back to top button