लखीमपुर में आयोजित सपा के कार्यकर्ता शिविर का समापन करेंगे अखिलेश यादव, बीजेपी को टक्कर देने की बनेगी रणनीति

लखीमपुर जिले के देवकली में आयोजित सपा के 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अखिलेश यादव पहुंचेंगे. इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सोमवार से हो रहा है, आज अखिलेश यादव शिविर का समापन करेंगे.

लखीमपुर; 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार अपने कार्यक्रमों के जरिए समाज के बीच अपनी में पैठ मजबूत करने में लगी है. इसी क्रम में लखीमपुर जिले के देवकली में आयोजित सपा के 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अखिलेश यादव पहुंचेंगे. इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सोमवार से हो रहा है, आज अखिलेश यादव शिविर का समापन करेंगे.

प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत लखीमपुर खीरी से हो रही. अब इन शिविरों का आयोजन प्रदेश की सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में किया जाएगा. शिविर में कार्यकर्ताओं को मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाने, भाजपा सांसदों द्वारा किए गए वादों को पूरा ना करना सहित कई मामलों पर प्रशिक्षित किया जाएगा. जिससे 24 के चुनाव में पार्टी को मजबूती मिले औप भाजपा की रणनीति को भेदा जा सके.

वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव शिविर का समापन कर लखीमपुर से धौराहरा तक लोक जागरण यात्रा भी निकालेंगे. सपा यह यात्रा सामाजिक न्याय और जातीय जनगणना को लेकर निकाल रही है. इस यात्रा का प्रारंभ दोपहर 12:00 बजे निकाली जाएगी. यात्रा में समाजवादी पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे

Related Articles

Back to top button