अखिलेश यादव का बाबा रामदेव पर तंज, योग नहीं व्यापार कर रहे बाबा

वो योग अब नहीं सीखा रहे वो व्यापार कर रहे है। उन्होने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वो उत्तर प्रदेश में अच्छा व्यापार करेंगे तेल, घी, बिस्किट, पाउडर, नमकीन वो अच्छा बेचे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हरदोई दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होने मीडिया से बात भी की। अखिलेश यादव ने बाबा रामदेव और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने बाबा रामदेव पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा रामदेव के लिए चिंता इसलिए मत करिए क्योंकि वो योग अब नहीं सीखा रहे वो व्यापार कर रहे है। उन्होने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वो उत्तर प्रदेश में अच्छा व्यापार करेंगे तेल, घी, बिस्किट, पाउडर, नमकीन वो अच्छा बेचे।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि निवेश के लिए ये इन्वेस्टर्स मीट पहले भी धोखा की और फिर धोखा होने जा रहा है। उन्होने कहा कि आज अगर अखबार आपने पढ़ा होगा मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पचहत्तर प्रतिशत जमीन पर ले आए तो इसका ये हुआ कि लगभग पाँच लाख करोड़ और उसका पचहत्तर परसेंट जमीन पे आ गया।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में आपके कारखाने लगे थे संडीला में, उसके अलावा एक कारखाना आगे लगाओ तो बता दो आप एक कारखाना लगा हो हरदोई में, एक कारखाना कन्नौज में लगा हो तो ये केवल जनता को गुमराह कर रहे हैं और केवल झूठ बोल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV