अयोध्या में जमीन का अवैध कारोबार करने वाले भाजपा नेताओं पर अखिलेश का हमला, बोले- भाजपा के भ्रष्टाचारी कम-से-कम अयोध्या को तो छोड़ दें

रविवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा जमीन का अवैध कारोबार करने वाले 40 लोगों की सूची जारी की। जिसमें भाजपा के 3 नेताओं के नाम शामिल थे। प्राधिकरण द्वारा इस संबंध में जारी सूची में अयोध्या विधानसभा से वर्तमान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व MLA गोरखनाथ सिंह और अयोध्या के मौजूदा मेयर ऋषिकेश उपाध्याय का नाम शामिल है.

वही अवैध कारोबार करने की सूची जारी होने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जमकर हमला बोला। ट्वीट करते उन्होंने लिखा कि ”हमने पहले भी कहा है फिर दोहरा रहे हैं… ‘भाजपा के भ्रष्टाचारी कम-से-कम अयोध्या को तो छोड़ दें।’

दरअसल, अयोध्या में जमीनों की अवैध प्लॉटिंग का काम धड़ल्ले से चल रहा है. बड़े भूखंडों को कई टुकड़ों में बांटकर प्लाट तैयार किये जा रहे हैं। इसी मामले को लेकर अभी कुछ दिन पहले ही अयोध्या के मौजूदा सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था।

मुख्यमंत्री को संबोधित इस पत्र में उन्होंने सीएम को अवगत कराया था कि जिले में भूखंडों की अवैध प्लॉटिंग का काम धड़ल्ले से चल रहा है और जमीन माफिया हावी होते जा रहे हैं। इस बीच अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जमीन का अवैध कारोबार करने वाले भू-माफियाओं की सूची तैयार की है जिसकी जद में कई सफेदपोश आ रहे हैं।

एक तरफ जहां प्रदेश सरकार यूपी को भू माफियाओं से मुक्त करने का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ, विधायक ही जमीन के अवैध कारोबार में संलिप्त हैं। ऐसे में अब यह देखना है कि अयोध्या विकास प्राधिकरण सूची में नाम वाले लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।

Related Articles

Back to top button
Live TV