भारतीय नौसेना की भूमिका और उपलब्धियों को पहचानने के लिए हर साल 4 दिसंबर को भारत में नौसेना दिवस मनाया जाता है। 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन ट्राइडेंट के शुभारंभ के उपलक्ष्य में इस दिन को चुना गया था। इस दिन कई कार्यक्रम होते हैं और प्रत्येक वर्ष, नौसेना दिवस मनाने के लिए एक अलग विषय प्रस्तावित किया जाता है।
1971 में, भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान, पाकिस्तान ने 3 दिसंबर की शाम को भारतीय हवाई अड्डों पर आक्रमण शुरू कर दिया था भारत ने उनके हमले के जवाब में ऑपरेशन ट्राइडेंट शरू किया था। 1971 युद्घ में जीत का श्रेय भी भारतीय नौसेना को दिया गया था।
वहीं नौसेना दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शुभकामनाएं देते हुए लिखा, देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा हेतु सेवारत सभी जल प्रहरियों के शौर्य को कोटिशः नमन । आप सभी को ‘ भारतीय नौसेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । राष्ट्र की सेवा व रक्षा हेतु आपकी अटूट प्रतिबद्धता , वीरता व साहस पर हम सभी को गर्व है । जय हिंद !