बुल्डोजर एक्शन पर सब मौन, जलती लाशों पर जुम्बा डांस करने वाली कौन है डीएम नेहा जैन ?

एम समेत अन्य अफसरों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। आरोप है कि डीएम की साजिश के चलते हुई घटना, परिजन जिलाधिकारी की कार्यशैली से नाराज हैं।

कानपुर देहात में मां-बेटी की आग में जलकर मौत का मामला अब बढ़ता ही जा रहा है। कमिश्नर राजशेखर, एडीजी आलोक सिंह मौके पर पहुंचे हुे हैं। डीएम समेत अन्य अफसरों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। आरोप है कि डीएम की साजिश के चलते हुई घटना, परिजन जिलाधिकारी की कार्यशैली से नाराज हैं।

पूरा मामला कानपुर के थाना रूरा क्षेत्र के गांव मड़ौली का है। जहां पर बुलडोजर खूनी हत्यारा बन गया है। मंडोली गांव में गरीब ब्राह्मण परिवार की झोपड़ी को तोड़ने की बुलडोज कार्यवाही में मां बेटी की संदिग्ध हालात मे जिंदा जलकर मौत हो गई है। जिला प्रशासन पुलिस मूकदर्शक बन खड़े देखते रहे परिजन चीखते बिलखते रहे।

अवैध कब्जा हटाने के दौरान क्रूरतम कार्रवाई पर SDM मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, SO रूरा दिनेश गौतम पर IPC की धारा 302, 307 व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद के निलंबन की तैयारी की जा रही है। आरोपी अशोक, अनिल और निर्मल दीक्षित सहित कानूनगो और 4 लेखपाल पर भी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। 12 से 15 महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों पर भी केस दर्ज किया गया है। घटना में शामिल गांव के दबंग लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। जेसीबी ड्राइवर समेत कई अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये वीडियो कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन का है। जिसमें कैलाश खेर गाना गा रहे है और स्टेज पर जिलाधिकारी नेहा जैन नाच रही हैं। नेहा जैन पर आरोप है इनके ही इशारे पर दीक्षित परिवार की झोपड़ी पर बुलडोजर चला और वहां लगी आग से माां बेटी की मौत हुई। नेहा जैन विवादित और निरंकुश अधिकारी हैं। लखनऊ के एक बड़े अफसर का संरक्षण हासिल है, जिसके चलते वो धौंसपट्टी जमाती है। नेहा पर अब तक कार्रवाई नही हुई। एक तरफ लाश जलती रही और देर शाम कैलाश के गाने पर थिरकती रहीं डीएम जैन। इस आईएएस को अब तक सस्पेंड नहीं किया गया है। एसपी की भूमिका भी संदिग्ध मिली है।

Related Articles

Back to top button