अल्मोड़ा के विश्व प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक जागेश्वर धाम में एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेला को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए गए है। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.
मेला अधिकारी ने बताया कि, मेला परिसर में शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया गया है पुलिस, पेयजल, सफाई, विधुत सड़क मार्ग पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है। आपको बता दे मेला एक महीने तक चलेगा जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
बतादें कि जागेश्वर धाम में मेले का शुभारम्भ रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था. इस मौके पर उन्होंने मंदिर के धार्मिक महत्व को समझते हुए कहा कि मंदिर माला के अंतर्गत इस मंदिर का विकास किया जायेगा. और मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन को निर्देश दिए थे.