Desk : मेच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन का प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का गठन रविवार को पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स गोमती नगर में हुआ. चुनाव प्रक्रिया न्यायिक अधिकारियों की देखरेख में हुई. सेवानिवृत्त न्यायाधीश देवराज सिंह रिटर्निंग अधिकारी जबकि हाईकोर्ट के अधिवक्ता अमितेश सिंह एवं विकास मिश्रा ने सहायक चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई.
सर्वसहमति से अभिषेक कौशिक एवं आईपीएस पद्मजा चौहान को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया साथ ही उपाध्यक्ष पद पर प्रीति सिंह, अविनाश चंद्रा एवं रमेश चंद्र गंगवार चुने गए. इसी के साथ सिमरन भारती, प्रमोद कुमार, विनीत विसरिया संयुक्त सचिव चुने गए.
निर्विरोध चयन के बाद साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई जिसमे नवनिर्वाचित मंडल ने सभी के सुझाव और प्रस्ताव पर विचार किया गया.
निवर्तमान महासचिव दीपक चावला ने कहा कि निष्पक्षता पूर्ण चुनाव प्रणाली सभी खेल संघों में समानता और पारदर्शी ढंग से होनी चाहिए इस को बल देने के लिए इतिहास में एमेच्योर साफ टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का नाम याद किया जाएगा सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को भविष्य में खेल और खिलाड़ियों के विकास और उत्थान के लिए कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है.