नीम की पत्ती के कमाल के हैं फायदे, खाने से इन बीमारियों से जल्द मिलेगा छुटकारा

नीम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल त्वचा संबंधि बीमारियों को दूर रखने में किया जाता है. इसके बीज का इस्तेमाल औषधि के रुप में किया जाता है.

हेल्थ डेस्क- नीम का पेड़…हर घर, कालोनी और मोहल्ले के आस-पास आपको मिल जाएगा.नीम के पेड़ के कई तरीके के फायदे है.इसे औषधीय पौधा भी कहा जाता है. जिसके तने,पत्तियां बीज सभी चीजें औषधि का काम करते है. गांव के लोग इसके तने की डंडी से अपने दांतो की सफाई करते है. पर नीम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल त्वचा संबंधि बीमारियों को दूर रखने में किया जाता है. इसके बीज का इस्तेमाल औषधि के रुप में किया जाता है.

हालांकि बहुत से लोग इसकी पत्तियों को पसंद नहीं करते हैं क्योंकि खाने में वो तीखी लगती है. नीम की कड़वाहट का अपना ही टेस्ट है. मगर आयुर्वेद में इसके कमाल के फायदे हैं. रोजाना खाली पेट खाने से इसकी पत्तियां रोध प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है. साथ ही शारीरिक विकार को भी दूर रखने में मदद करती हैं.

नीम की पत्तियों को चमत्कारी जड़ी बूटी के रुप में देखा जाता है. नीम का ज्यादातर हिस्सा दवाई बनाने और औषधि के रुप में किया जाता है. खास बात ये है कि मानसूनी बारिश हो या फिर मौसमी बीमारियां हर वक्त ये लड़ने में बड़ा कारगार साबित होता है.

नीम में फंगस, वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने की क्षमता होती है.

Related Articles

Back to top button