Agneevir Yojna : विरोध के बीच वायु सेना भर्ती के लिए युवाओं में दिखा उत्साह, इतने ही दिन में आ गए हजारों आवेदन!

जिस संख्या में भारतीय वायुसेना में उम्मीदवारों ने आवेदन किये हैं, इससे ऐसा नहीं लगता है कि अग्निपथ योजना के तहत सेनाओं में भर्ती प्रक्रिया को लेकर तैयारी करने वाले युवाओं में उतना आक्रोश है जितना बताया जा रहा है.

देशभर में अग्निपथ योजना के विरोध के बीच भारतीय वायुसेना ने 24 जून से एयरमैन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी. वायुसेना X (तकनिकी) और Y (गैर तकनिकी) समूह के लिए अग्निपथ योजना के तहत वायुसैनिकों की भर्ती करेगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के तीन दिन बाद तक यानी 27 जून तक वायुसैनिक भर्ती के लिए कुल 56,960 आवेदन पड़ चुके हैं.

जिस संख्या में भारतीय वायुसेना में उम्मीदवारों ने आवेदन किये हैं, इससे ऐसा नहीं लगता है कि अग्निपथ योजना के तहत सेनाओं में भर्ती प्रक्रिया को लेकर तैयारी करने वाले युवाओं में उतना आक्रोश है जितना बताया जा रहा है. दरअसल, एयरफोर्स ने यह भर्ती प्रक्रिया 12 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए निकाली है जिसके तहत 5 जुलाई तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.

बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत वायुसैनिकों के भर्ती की सभी प्रक्रिया वही रहेगी जो पूर्व में वायुसैनिक भर्ती के लिए थी. इस योजना के तहत भी चयन का आधार AT 1 (Adaptibility Test 1) , AT 2 (Adaptibility Test 1), फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट को पास करना होगा. बहरहाल, अब देखना यह है कि आवेदन के अंतिम दिन तक कितने अभ्यर्थी इस योजना के तहत आवेदन करते हैं.

Related Articles

Back to top button