UP Election 2022: जौनपुर में बोले अमित शाह- विपक्ष ने वैक्सीन को लेकर फैलाया भ्रम

उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। शाम 6 बजते ही प्रचार पूरी तरह से बंद हो जाएगा। सातवे और अंतिम चरण के लिए सभी राजनितिक दलों ने जमकर मेहनत की और ताबरतोड़ रैलियां कर जनता से अपने पक्ष में वोटिंग करने की अपील की है।

उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। शाम 6 बजते ही प्रचार पूरी तरह से बंद हो जाएगा। सातवे और अंतिम चरण के लिए सभी राजनितिक दलों ने जमकर मेहनत की और ताबरतोड़ रैलियां कर जनता से अपने पक्ष में वोटिंग करने की अपील की है।

इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जौनपुर में जनसभा की इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-बसपा गरीबों के लिए सिर्फ बातें करते थे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने गरीबों को सशक्त करने का काम किया है।

भाजपा सरकार ने पूरे पूर्वांचल को सड़कों से जोड़ा है और उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं। और उत्तर प्रदेश में विकास हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि आप एक बार और यूपी में कमल खिला दो, जो दो-तीन बाहुबली मूंछ पर ताव देकर घूमते हैं, वो भी मुख्तार के साथ जेल में होंगे।

Related Articles

Back to top button