अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म बॉब बिस्वास का ट्रेलर कल जारी कर दिया गया जिसके बाद बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खुद इस फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद बिग बी ट्रेलर में अभिषेक और उनके प्रदर्शन की प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाए।
उन्होंने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मुझे ये कहते हुए गर्व हो रहा है कि आप मेरे बेटे है। आपको बता दे कि इस फिल्म का निर्देशन अन्नापूर्णा घोष ने किया है। वहीं इस फिल्म में अभिषेक बच्चन शाश्वत चटर्जी का रोल निभाते नजर आएगा।
जबकि अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की पत्नी का किरदार निभाएंगी। बता दे कि यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है जिसमें लोगों को लव एंगल भी देखने को मिलेगा। शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी यह फिल्म 3 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी।