
Bollywod Desk :अमिताभ बच्चन की फिल्म झुण्ड का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया. अमिताभ इस ट्रेलर में काफी अलग नज़र आ रहें है. फिल्म में अमिताभ बच्चन एक स्पोर्ट्स कोच का किरदार निभा रहे हैं जो कुछ बच्चों के साथ एक टीम बनाते हैं.
T 4201 – Aayi yeh toli hai, haath milake ek hi cheez boli hai. Aaj aayega trailer, bas rehna taiyaar aap! pic.twitter.com/bJqXjaOzLZ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 23, 2022
ट्रेलर रिलीज़ के साथ ही लोग इसे काफी पसंद कर रहें हैं . इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरीके से अमिताभ स्लम एरिया के बच्चो के साथ एक फूटबाल की टीम बनाते है. फिल्म में बिग बी के अलावा आकाष तोषर, रिंकू राजगुरु लीड रोल में हैं. फिल्म को 2 मार्च को रिलीज़ किया जायेगा. यह एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा है जो सोशल वर्कर विजय बर्से पर आधारित है. पहले भी फिल्म की रिलीज डेट तीन बार बदली जा चुकी है.
यहाँ देखे फिल्म झुंड का ट्रेलर.
फ़िल्म को डायरेक्टर नागराज मंजूले ने डायरेक्ट किया है और अमिताभ की इस फिल्म के साथ ही बॉलीवुड में वो खुद को डेब्यू कर रहे हैं. बता दें कि नागराज इस फिल्म को डायरेक्ट करने के अलावा वह फिल्म के एक गाने में थिरकते नजर आए हैं.