
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लाइगर के खराब प्रदर्शन के बाद इस टेंशन से दूर, अनन्या पांडे छुट्टियां मानाने भारत से बाहर हैं. अपनी यात्रा के दौरान सुपर हॉट एक्ट्रेस अनन्या पांडेय ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सांझा की हैं जो खासा चर्चा का विषय बनी हुई है. बिकनी में अनन्या की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रही हैं.

छुट्टियां मानाने के लिए अनन्या पांडे इटली के कैपरा पहुंची हुई हैं. यहां उन्होंने समुद्र के बीचों-बीच बोट पर बेहद स्टाइलिश और हॉट अंदाज में बैठकर बिकनी में सेमी नेकेड फोटोशूट कराया है जिसने सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है.

बिकनी पहनकर समुद्र में मस्तियां कर रहीं अनन्या पांडे बेहद हॉट लग रहीं है. फ्लोरल बिकनी में याच पर जलवे बिखेरती अनन्या फूल एन्जॉय के मूड में साफ देखीं जा सकती हैं. साथ ही उनकी काले चश्में में याच पर तस्वीरें नेटिजन्स को बेहद पसंद आ रही हैं और लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इटली स्थित कैपरा बेहद ब्रांड लोकेशन है. टूरिस्टों के लिहाज से यह छुट्टियां एन्जॉय करने का बेहद शानदार जगह है. वहीं बात करें अनन्या पांडे की तो कैपरा के उनके लोकेशन के पास स्थित ड्यूल माउंटेन सिनैरियों के बीच उनका फोटोशूट वास्तव में बेहद दिलकश है.

ड्यूल माउंटेन के बीचों-बीच याचिंग करतीं अनन्या बिकनी में रिवर्स फोटोशूट करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर सांझा की हैं. उनकी टोंड स्किन माउंटेन कलर के सामानांतर है जो बेहद जच रहा है. बहरहाल, उनकी हालिया फोटोशूट पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला लगातार जारी है.