
अनिल कपूर ,हर्षवर्धन कपूर,और फातिमा सना शेख तीनों नें पिछले साल एक फिल्म की शूटिंग की थी जिसके नाम की जानकारी अब सामने आयी है.अनिल कपूर ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर के माध्यम से साझा की है.
रेगिस्तान के रेत में दबे राज भी अब कानून के इन लंबे हाथों से नहीं बच पाएंगे👮♂️ ‘थार’ देखिएगा जरूर🌵आ रहा है जल्द ही, नेटफ्लिक्स पर।#TharOnNetflix @HarshKapoor_ @fattysanashaikh @satishkaushik2 @thisIsMukti @akfcnetwork @rajsinghc @NetflixIndia pic.twitter.com/ApQPqgWCM6
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) February 21, 2022
फिल्म का नाम “थार” है और इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जायेगा .अनिल कपूर ने अब फिल्म के नाम के साथ-साथ फिल्म की रिलीज को लेकर भी अपडेट किया है.फिल्म के सभी कास्ट ने भी अपनी अपनी तस्वीर शेयर कर के फिल्म की जानकारी दी.
अनिल कपूर और हर्षवर्धन दूसरी बार साथ में काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों एके वर्सेस एके में साथ में काम किया था .हालांकि अनिल कपूर पहली बार फातिमा के साथ काम कर रहे हैं.अनिल कपूर ने फोटो साझा करते हुए लिखा “रेगिस्तान के रेत में दबे राज भी अब कानून के इन लंबे हाथों से नहीं बच पाएंगे. ‘थार’ देखिएगा जरूर आ रहा है जल्द ही, नेटफ्लिक्स पर.”
इस फिल्म में इन तीनों के अलावा सतीश कौशिक और मुक्ति मोहन जैसे एक्टर्स भी नजर आयेंगे. इस फिल्म को अनिल कपूर फिल्म कम्पनी द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. इस फिल्म को राज सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं और यह उनकी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है.