Ankita Murder Case: रिजॉर्ट में होती थी अय्यासी, राज खुलने के डर से उतारा मौत के घाट

आरोपियों की भले ही गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली हो, लेकिन यह मामला अभी यहीं तक थमता नहीं दिख रहा है

उत्तराखंड की श्रीकोट ग्रामसभा निवासी 19 साल की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की मौत के बाद प्रदेश में चौतरफा उबाल है। आरोपियों की भले ही गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली हो, लेकिन यह मामला अभी यहीं तक थमता नहीं दिख रहा है। आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग राज्य में जोर पकड़ रही है, तो नदी-गदेरों के आसपास संचालित रिजॉर्ट और बीच-कैंपों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग तेजी उठ रही है। सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा चीला पावर हाउस से एक युवती का शव बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया है। शिनाख्त हेतु अंकिता भंडारी के परिजनों को सूचित कराया गया । परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त कर ली गयी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता ने रिसॉर्ट में जारी अनैतिक गतिविधियां चलने का विरोध किया था। जब पुलकित ने अंकिता पर अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने का दबाव डाला, तो उसने धमकी दी कि वह सभी को बता देगी कि पुलकित उस पर रिसॉर्ट के कस्टमर्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है। इस बात से गुस्साए पुलकित और उसके साथियों ने लड़की को नहर में धकेल दिया। मामला सामने आने के बाद भाजप ने पिता और भाई दोनों को पर्टी से हटा दिया है।

18 सितंबर रविवान का दिन से19 साल की अंकिता रिसेप्शनिस्ट वनंतरा रिजॉर्ट से लापता थी। स्टाफ पता लगाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा नेता का रिजॉर्ट मालिक बेटा पुलकित आर्य खुद अंकिता के गुमशुदा होने की शिकायत लेकर यमकेश्वर की राजस्व पुलिस के पास पहुंच जाता है। परिजनों तक यह मामला पहुंचता है, तो वह भी रिजॉर्ट पहुंचते हैं। राजस्व पुलिस की तफ्तशी से नाखुश परिजन राज्य महिला आयोग और प्रशासनिक अधिकारियों के पास जाते हैं। जांच में लापरवाही का आरोप लगाकर मामला 22 सितंबर को डीएम के आदेश पर रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया जाता है।

एएसपी कोटद्वार की अगुवाई में 12 पुलिसकर्मियों की टीम गठित की जाती है, जोकि तफ्तीश की पहले ही कड़ी में रिजॉर्ट मालिक के साथ मैनजर सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को हिरासत में ले लेती है। शुरूआती पूछताछ में वह पुलिस को नई-नई कहानियां सुनते हैं, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ होती है, तो तोते की तरह वह अंकिता की लापता होने का पूरा राज उगल देते हैं। उनकी जुबान खुलते ही हत्या की खौफनाक काहानी सामने आती है।

अंकिता रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर तैनात थी। कई दफा उसे कस्टमर से संबंध बनाने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं मानी। कस्टमर से संबंध बनाने की सच्चाई को सार्वजनिक करने की धमकी से घबराया और फिर हत्या की साजिश रची। 18 सितंबर को ही वह मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ उसे घूमाने के लिए ऋषिकेश ले गया। इसबीच चीला मार्ग पर पुलकीत ने सौरभ के साथ शराब पी और इसके बाद अंकिता को चीला-शक्ति नहर में धक्का दे दिया।

पुलिस ने अभीतक इस मामले में हत्या, षड़यंत्र और जानबूझकर घटना को अंजाम देने की धाराओं में केस दर्ज किया। अंकिता की लाश मिलने के बाद शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस पूरी वारदात की असल हकीकत सामने आएगी। फिलहाल न्यायालय ने पेशी के बाद आरोपियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। लापरवाही के आरोप में राजस्व पुलिस के दारोगा पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

इस मामले में आरोपियों को फांसी देने की मांग जोर पकड़ रही है। सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों और चौक-चौराहों पर इस मामले पर बहस जारी है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने अवैध रूप से संचालित रिजॉर्ट के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी चुके हैं। आधी रात को ही वनंतरा रिजॉर्ट को ढहने के लिए बुलडोजर भी चला है, मगर अभी यह मामला यहीं तक थमता नहीं दिख रहा है। अब आम लोगों के साथ विपक्षी दल भी इसपर कैंडल मार्च से लेकर प्रदर्शन शुरू करने जा रहे हैं।

सीएम धामी ने देर रात पूर्व मंत्री के आरोपी बेटे के रिसोर्ट को गिराने का आदेश दे दिया गया। जिसके बाद तत्काल इस पर कार्रवाई की गयी। सीएम धामी ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस काम कर रही है, उन्होंने गिरफ्तारी के लिए अपना काम किया है। ऐसे जघन्य अपराधों के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी, चाहे अपराधी कोई भी हो। सीएम ने कहा कि आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं।

Related Articles

Back to top button