Ankita Murder: परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, लोग करोड़ रुपये सहित देहरादून में फ्लैट लेने की फैला रहे अफवाह

अंकिता भंडारी के परिजनों ने कथित लोगो पर परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोची समझी रणनीति के साथ प्रदेश से लेकर अन्य जगहों में ये अफवाह फैला रहे है

रिपोर्ट-विनय भट्ट श्रीनगर

डेस्क: अंकिता भंडारी के परिजनों ने कथित लोगो पर परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोची समझी रणनीति के साथ प्रदेश से लेकर अन्य जगहों में ये अफवाह फैला रहे है कि हत्या आरोपी लोगो से परिजनों ने करोड़ रुपये सहित देहरादून में फ्लैट ले लिया है। जिसका अंकिता के पिता ने विरोध किया है। उन्होंने कहा इस काम को करके कुछ कथाकथित लोग जन आंदोलन को अफवाहों के जरिये भ्रमित कर रहे है।

दरअसल श्रीनगर में पिछले 12 दिनों से आल इंडिया सास्कृतिक संघठन के कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक लोगो द्वारा अंकिता भंडारी की सीबीआई जांच के लिए आंदोलन किया जा रहा है जिसको अपना सर्मथन देने के लिए वीरेंद्र भंडारी उनकी धर्म पत्नी भी आज श्रीनगर पहुचे उन्होंने भी आंदोलन को सर्मथन देते हुए वे स्वयम भी धरने पर बेठे रहे इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तक वे सरकार द्वारा गठित की गई एसआईटी की जांच से सन्तुष्ट नही है। जिसके वे चाहते है कि पूरे मामले की जांच हाइकोर्ट की निगरानी मडर केस की जांच सीबीआई द्वारा की जाय।

साथ मे उन्होने ये भी कहा कि वे कई बार अपनी पीड़ा सरकार से कह चुके है कि इस पूरे प्रकरण में किसी वीआईपी गेस्ट की बात सामने आ रही है लेकिन एसआईटी उस वीआईपी का नाम बताने के बजाय मामले को डाइवर्ट कर है उन्होंने मांग की की सरकार को यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट के खिलाफ भी कार्यवाही करनी चाहिए उन्ही के कहने पर रिजॉर्ट में बुलडोजर चला कर सबूतों को मिटाने की कोसिस की गई ।

Related Articles

Back to top button
Live TV