15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर हुआ चुनाव का एलान,यूपी की 11 सीटों पर होना है चुनाव, जानें किस दिन होगी वोटिंग

15 राज्यों की 57 राज्य सभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी गई। और इन 57 राज्य सभा सीटों पर 10 जून को मतदान होगा और उसी दिन शाम 5 बजे मतगणना भी शुरू हो जाएगी। वहीं 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख होगी।

15 राज्यों की 57 राज्य सभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी गई। और इन 57 राज्य सभा सीटों पर 10 जून को मतदान होगा और उसी दिन शाम 5 बजे मतगणना भी शुरू हो जाएगी। वहीं 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख होगी।

बता दे कि इन 57 राज्य सभा सीटों में सबसे ज्यादा सीटे उत्तर प्रदेश की है। जहां 11राज्य सभा सीटों पर चुनाव होगा। और वहीं जिन 57 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उसमें सपा के सुखराम यादव,रेवती रमण और विशम्भर निषाद है। जबकि BSP से सतीश मिश्रा, अशोक सिद्धार्थ भी रिटायर हो रहे है।

इसके साथ ही कांग्रेस से कपिल सिब्बल रिटायर हो रहे हैं। वहीं बीजेपी से शिव प्रताप शुक्ला, जफर इस्लाम, संजय सेठ, सुरेंद्र नागर, जय प्रकाश भी रिटायर हो रहे है। बता दे कि इससे पहले 31 मार्च को भी छह राज्यों की 13 राज्यसभा सीटों पर चुनाव हुए थे।

Related Articles

Back to top button