
बॉलिवुड के जाने माने कलाकार अनुपम खेर आए दिन सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दो को लेकर अपने तमाम विचार साझा करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर अनुपम खेर इस उम्र में भी खूब सक्रिय रहते हैं। इसके साथ ही वह राजनीतिक विचारधाराओं और गतिविधियों पर भी पर नजर बनाए रखते हैं।
वही आज अनुपम खेर ने हिंदुत्व को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर लिखा, “हज़ारों सालों से कुछ लोग हिंदुत्व को भला बुरा कह रहें है।गाली दे रहें है! अलग अलग नाम दे रहें है।ऐसे भटके हुए प्राणियों को या तो माफ़ कर देना चाहिये या इग्नोर।ये जानते नहीं कि ऐसे मौक़ों पर हिंदुत्व और भी मज़बूत होता है।क्योंकि हिंदुत्व केवल धर्म नहीं, जीवन जीने का तरीक़ा है!”