सुल्तानपुर लूटकांड में सियासत और एनकाउंटर दोनों जारी हैं। इस मामले में सोमवार को दूसरे आरोपी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने उन्नाव में मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। अब इस इनकाउंटर पर सियासत भी जोरों शोरो से हो रही है। पक्ष और विपक्ष का एक दूसरे पर वार और पलटवार जारी है। इसी बीच इस इनकाउंटर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कई सवाल खड़े किये हैं।
सुल्तानपुर लूट कांड में आज फिर एक एनकाउंटर करने का दावा यूपी पुलिस ने किया है। इस इनकाउंटर में अनुज प्रताप सिंह नाम का बदमाश मारा गया है। इस इनकाउंटर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आयी है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा कि “सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी है।
हिंसा और रक्त से उप्र की छवि को घूमिल करना उप्र के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है। आजके सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएँगे। इसीलिए वो जाते-जाते उप्र में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि उप्र में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे। उप्र की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसीका बदला ले रहे हैं।”
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश का बयान
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (STF और कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया, “लखनऊ से एसटीएफ की एक टीम ने उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर में भारत ज्वैलर्स में डकैती से संबंधित संदिग्धों के साथ मुठभेड़ की। एक अपराधी घायल हो गया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।” उन्होंने बताया कि अमेठी जिले के जनापुर गांव निवासी अनुज प्रताप सिंह को एंबुलेंस के जरिए प्रारंभिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया और बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने अनुज प्रताप सिंह को मृत घोषित कर दिया। फोरेंसिक जांच की टीम और अचलगंज पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। 28 अगस्त को सुल्तानपुर शहर के ठठेरी बाजार इलाके में एक दुकान से करीब डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात चोरी हो गए थे।
अनुज प्रताप सिंह के पिता ने अखिलेश पर लगाए गंभीर आरोप
अनुज प्रताप सिंह के पिता ने एनकांउटर पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अब अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई है। अब ठाकुर का भी एनकाउंटर हो गया है। मेरा बेटा राजनीति का शिकार हुआ है। गौरतलब है कि अखिलेश ने सिर्फ यादव आरोपी का एनकाउंटर होने और अन्य आरोपियों के एनकाउंटर न होने पर सवाल उठाया था।