समाजवादी पार्टी से भाजपा में शामिल हुई मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव को जान से मरने की धमकी दी गयी है. ये धमकी वाट्सएप कॉल के जरिए अज्ञात व्यक्ति ने दी है.फोन करने वाले ने कहा कि 72 घंटे में उड़ा देंगे धमकी मिलने के बाद से अपर्णा का परिवार सकते में आ गया है. धमकी मिलने के बाद इसकी सूचना थाने में दी गयी है.
इस पूरे मामले की सूचना सुरक्षा कर्मी ने गौतमपल्ली थाने में दी और दर्ज FIR कराई. इस मामले को लेकर जाँच शुरू कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज़ किया जा रहा है.
लखनऊ
— भारत समाचार (@bstvlive) June 15, 2022
➡अपर्णा यादव को जान से मारने की धमकी दी गई
➡वाट्सएप कॉल के जरिए अज्ञात व्यक्ति ने दी धमकी
➡फोन करने वाले ने कहा, 72 घंटे में उड़ा देंगे
➡बीजेपी नेता और मुलायम की बहू अपर्णा को धमकी।#Lucknow pic.twitter.com/GYToDb3Ton
आपको बता दें कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की बहु हैं और उत्तर प्रदेश में हुए विधान सभा चुनाव से पहले अपर्णा ने सपा का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गयी थी.