अरविंद केजरीवाल के पांच सवाल बीजेपी के लिए खड़ी कर सकते हैं मुसीबत, जानिए क्या कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने के बाद अपनी गद्दी आतिशी को सौंप दी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने के बाद अपनी गद्दी आतिशी को सौंप दी। शपथ ग्रहण के बाद आज दिल्ली के जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी ने जनता की अदालत कार्यक्रम का आयोजन भी किया। इस कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि हम ईमानदारी से सरकार चला रहे थे। लोगों को मुफ्त बिजली दे रहे थे, पानी फ्री दे रहे थे, महिलाओं के लिए बस में सफर भी फ्री किया साथ ही बुजुर्गों को बस में यात्राएं भी फ्री में करवाईं। लगातार 10 सालों तक ईमानदारी से काम किया। इसी के बाद मोदी सरकार को ये लगा कि इनसे जीतना है तो ईमानदारी पर ही चोट करनी पड़ेगी। यही वजह है कि हमपर झूठे आरोप लगाए गए भ्रष्टाचार के साथ ही हमारे नेताओं और मंत्रियों को चुन-चुन कर जेल में डाल दिया गया।

संघ प्रमुख से पूछे पांच बड़े सवाल-

जनता की अदालत कार्यक्रम के जरिए अरविंद केजरीवाल ने संघ प्रमुख से बीजेपी और संघ के संबंधो में आई खटास को लेकर गंभीर सवाल किए साथ ही बीजेपी पर निशाना भी साधा-

ED और CBI का हो रहा राजनीतिक इस्तेमाल- अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ED और CBI का डर दिखाकर विपक्ष के नेताओं को तोड़ा जा रहा है। सरकारें गिराई जा रही हैं। क्या ये देश के लोकतंत्र के लिए अच्छा है ? क्या मोहन भागवत ये नहीं मानते कि भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरनाक है ?

भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल करने पर किया सवाल- केजरीवाल की सवालों की लड़ी में एक सवाल भ्रष्टाचार से भी जुड़ा हुआ था। सीधे तौर पर भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिन नेताओं को पीएम मोदी ने और अमित शाह ने भ्रष्टाचारी कहा बाद में उन्हें बीजेपी में शामिल कर लिया गया। क्या ऐसी ही बीजेपी की कल्पना आपने की थी ?

नैतिकता को लेकर सवाल- अरविंद केजरीवाल ने नैतिकता पर भी सवाल खड़ा किया और इसके लिए जिम्मेदार RSS को बताया उन्होंने कहा कि RSS की कोख से बीजेपी का जन्म हुआ है। बीजेपी का अस्तित्व ही RSS की वजह से है। ऐसे में ये नैतिक जिम्मेदारी RSS की है कि वो सुनिश्चित करे की बीजेपी सही राह पर चले।

JP नड्डा के बयान पर भी दी प्रतिक्रिया- JP नड्डा के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी को अब RSS की जरुरत नहीं है। क्या आपको दुख नहीं हुआ जब उन्होंने ऐसा कहा क्योंकि RSS बीजेपी की मां समान है।

75 साल वाले नियम पर घेरा- बीजेपी को अरविंद केजरीवाल ने 75 साल वाले नियम पर भी घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सीनियर लीडर मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण अडवाणी को 75 साल की उम्र होते-होते रिटायर कर दिया गया। लेकिन अब अमित शाह कहते हैं कि ये नियम पीएम मोदी पर लागू नहीं होगा। क्या ये सही है ?

Related Articles

Back to top button