आर्यन खान ने अर्जी दायर कर NCB ऑफिस में होने वाली पेशी से मांगी राहत, जानें क्या रही वजह

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपने जमानत आदेश में बदलाव के लिए बॉम्बे HC का रुख करते हुए NCB ऑफिस में हर हफ्ते होने वाली पेशी से राहत मांगी है। ड्रग से संबंधित मामले में एनसीबी द्वारा हिरासत में लिए गए आर्यन ने इस साल 30 अक्टूबर को अपनी रिहाई से पहले 22 दिन मुंबई की आर्थर रोड जेल में बिताए थे।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपने जमानत आदेश में बदलाव के लिए बॉम्बे HC का रुख करते हुए  NCB ऑफिस में हर हफ्ते होने वाली पेशी से राहत मांगी है। ड्रग से संबंधित मामले में एनसीबी द्वारा हिरासत में लिए गए आर्यन ने इस साल 30 अक्टूबर को अपनी रिहाई से पहले 22 दिन मुंबई की आर्थर रोड जेल में बिताए थे।

आपको बता दे कि मुंबई उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत देते समय, आर्यन खान को निर्देश दिया था कि वे हर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच मुंबई में एनसीबी कार्यालय में पेश हों। आर्यन खान ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा कि ड्रग्स मामले की जांच अब दिल्ली NCB की खास टीम को दे दी गई है।

ऐसे में उनको मुंबई के एनसीबी ऑफिस में पेश होने की शर्त से ढील दी जाए। इसके साथ ही उन्होने आवेदन ने कहा कि एनसीबी ऑफिस के बाहर भारी संख्या में मीडियाकर्मियों  का जमावड़ा होता है ऐसे में उन्हें पुलिस के साथ एमसीबी ऑफिस जाना पड़ता है। वहीं बताया जा रहा है कि बॉम्बे हाई कोर्ट अगले हफ्ते इस मामले पर सुनवाई कर सकता है।

Related Articles

Back to top button
Live TV