अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट से झटका, माफिया ने यूपी ना ले जाने को लेकर दायर की थी याचिका

अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. माफिया अतीक ने सुप्रीम कोर्ट में यूपी की जेल में ट्रांसफर ना करने के मामले को लेकर सुप्रीम में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद की याचिका पर सुनवाई से इनकार किया है.

लखनऊ– अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. माफिया अतीक ने सुप्रीम कोर्ट में यूपी की जेल में ट्रांसफर ना करने के मामले को लेकर सुप्रीम में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद की याचिका पर सुनवाई से इनकार किया है.


सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद को हाई कोर्ट जाने की नसीहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने अतीक की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि आप ऐसे अकेले नहीं है, पहले से ही आप ज्यूडीशियल कस्टडी में हैं. आपको क्या सुरक्षा की जरूरत है. अतीक के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ले ली है.

बता दें, अतीक अहमद के वकील ने अतीक की जान को खतरा बताकर राहत की मांग की थी. अतीक के वकील ने कहा- अतीक को यूपी लाया जा चुका है, लेकिन उनकी जान को अभी भी खतरा बना हुआ है. जब तक हाई कोर्ट जा रहे हैं तब तक के लिए अतीक को सुप्रीम कोर्ट संरक्षण दे अतीक के वकील ने कहा कि मु्ख्यमंत्री ने विधानसभा के फ्लोर पर मिट्टी में मिला देने का बयान दिया था, इस लिए अतीक को जान का खतरा है.

Related Articles

Back to top button