Atiq-Ashraf Murder: अब होंगे बड़े खुलासे, खुल सकती है हत्या के पीछे की पूरी साजिश

अतीक अहमद और अशरफ की अंधाधुंद गोलियां चला कर मौत के घाट उतारने वाले सनी अरुण और लवलेश की पुलिस कस्टडी रिमांड कोर्ट ने मंज़ूर कर ली है।

अतीक अहमद और अशरफ की अंधाधुंद गोलियां चला कर मौत के घाट उतारने वाले सनी अरुण और लवलेश की पुलिस कस्टडी रिमांड कोर्ट ने मंज़ूर कर ली है। CJM कोर्ट से SIT ने तीनों आरोपियों की 7 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी थी लेकिन CJM ने 4 दिन की रिमांड मंज़ूर की। रिमांड मंज़ूर होने के बाद SIT तीनो आरोपियों को लेकर पुलिस लाइन गयी अब उनको मौकाए वारदात पर ले जाकर क्राइम सीन री क्रिएट करा कर वारदात को कैसे और किस तरह से अंजाम दिया गया पुलिस ये पता लगाने की कोशिस करेगी।

आरोपियों की कस्टडी रिमांड आज दोपहर 2 बजे शुरू होगी और 23 तारीख तक शाम 5 बजे तीनो आरोपी पुलिस कस्टडी में रहेंगे । इस दौरान SIT शूटरों से ये पता लगाएगी की उनको हत्या करने के लिए किसने कहा ,वारदात को अंजाम देने के लिए पिस्टल और कारतूस किसने और कब दिए और घटना से पहले वो किसके सम्पर्क में थे और कहा कहा रुके थे इस बीच उनकी मदद किन लोगों ने की पुलिस इसका पता लगाएगी।

जिस वक्त ये वारदांत हुई और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई उस वक्त उनके पास से कोई मोबाइल और कोई बाईक बरामद नही हुई तो पुलिस ये भी पता लगाएगी की आखिर उनको अतीक अशरफ की ये जानकारी कैसे मिली कि दोनो का पुलिस काल्विन लाकर मेडिकल चेकअप कराएगी। इसके अलावा पुलिस उनसे ये भी पूछेगी की मीडिया कर्मी बनने के लिए उनको कैमरा माइक और आई कार्ड किसने उपलब्ध कराए थे। SIT को इन सवालों का जवाब अगर मिल गया तो माफ़िया ब्रदर की हत्या के पीछे की पूरी साजिश की कड़ी से कड़ी इन 4 दिनों में खुल सकती है।

Related Articles

Back to top button
Live TV