ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने की दूसरी हैट्रिक लगाई

महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका की टीम को 19 रन से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया। यह मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला गया था।

स्पोर्ट्स डेस्क भारत समाचार– महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका की टीम को 19 रन हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया। यह मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला गया था।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ओपनर बल्लेबाज़ बेथ मूनी ने 74 रन 53 गेंद में जिसमें 9 चौके और 1 छक्का मार के एक शानदार पारी खेली। एशले गार्डनर ने भी 21 गेंद में 29 रन की एक अच्छी पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से शबनम इस्माइल और मारिजैन कप्प ने दो-दो विकेट झटके। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 20 ओवर में छह विकेट गवांकर 157 रन का लक्ष्य दिया।

बल्लेबाज़ी करने आई साउथ अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. साउथ अफ्रीका ने अपनी सलामी बल्लेबाज ताजमिन ब्रिट्स का विकेट जल्दी खो दिया। मगर उनकी साथी वोल्वार्ट ने 48 गेंद में 61 रन की पारी खेली. लेकिन वह 17वें ओवर में मेगन शुट्ट के एक अच्छी गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गई और इसी के साथ साउथ अफ्रीका की उम्मीदें भी वहीं ख़त्म हो गईं। इसी के चलते साउथ अफ्रीका टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 137 रन ही बना पाई और ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार ख़िताब अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलिया का ये सातवां टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल था। जिसमें से वो 6 बार वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया है। इससे पहले 2010, 2012, 2014, 2018 और 2020 में वर्ल्ड कप जीता था। ऑस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम है जिसने दो बार वर्ल्ड कप जीतने का हैट्रिक लगाई है.

Related Articles

Back to top button