![](https://bharatsamachartv.in/wp-content/uploads/2022/06/chalan.jpg)
महराजगंज के पुरंदरपुर थानाक्षेत्र से एक बेहद मार्मिक मामला सामने आया. यहां एक बेटे को चालान भरने के लिए मां का मंगलसूत्र बेचना पड़ा. दरअसल, महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतरगर्त ग्राम सिंहपुर ताल्ही निवासी राजकुमार पेशे से एक ऑटो चालक हैं. ऑटो चलाकर राजकुमार जैसे-तैसे गुजारा करते हैं.
परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण जब उनका चालान कट गया तो मजबूरन उन्हें अपनी मां का मंगलसूत्र बेचना पड़ गया. हालांकि इस बीच परोपकार के भावना की मिशाल पेश करने वाली एक और घटना सामने आई. सिंहपुर ताल्ही निवासी राजकुमार जब चालान जमा करने पहुंचे तो यह बात ARTO को पता चली कि उन्हें चालान की रकम चुकाने के लिए मां का मंगलसूत्र बेचना पड़ा है.
ARTO ने यह जानकर राजकुमार के चालान की रकम खुद चुकाई. राजकुमार को 24,500 रुपये बतौर चालान जमा करने थे लेकिन यह रकम ARTO ने चुकाई. यही नहीं ARTO ने राजकुमार के बेटे की पढ़ाई का भी जिम्मा खुद उठाया. ARTO के इस दरियादिली की चर्चा पूरे जिले में चल रही है. इस कदम के लिए लोग ARTO की जमकर सराहना भी कर रहे हैं.