Ayodhya: सपा से मिल्कीपुर प्रत्याशी अजीत प्रसाद का बड़ा बयान, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

अयोध्या में सपा से मिल्कीपुर प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए, कहा कि सपा की जीत तय है। जानें चुनाव पर उन्होंने और क्या कहा...

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने BJP और चुनावी माहौल को लेकर बड़ा बयान दिया है। रविवार यानी 19 जनवरी को उन्होंने भारत समाचार से बात करते हुए कहा कि, “प्रशासन सख्ती जरूर कर रहा है, लेकिन इसका चुनाव परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।” अजीत प्रसाद ने यह भी दावा किया कि इस बार सपा की जीत तय है और जनता इस बार सपा का ही विधायक चुनेगी।

“BJP खत्म करना चाहती है संविधान…” – सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद

अजीत प्रसाद ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा, “BJP संविधान खत्म करना चाहती है।” उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें झूठे मामलों में फंसाया गया है, लेकिन इससे उनका चुनावी मनोबल कमजोर नहीं हुआ है। उनका कहना था, “चुनाव पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, हम जीतेंगे।”

“सभी हमारे साथ हैं…” – अजित प्रसाद

इसके अलावा, अजीत प्रसाद ने कहा कि, “जितने लोग टिकट मांग रहे थे, वे सभी उनके साथ हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि, “चाहे जितने मंत्री मैदान में उतर आएं, बीजेपी इस चुनाव में नहीं जीत पाएगी।”

जीत को लेकर आश्वस्त अजीत प्रसाद

अजीत प्रसाद के इस बयान से यह साफ है कि वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं और उनका पूरा ध्यान आगामी चुनाव पर है। उन्होंने सपा के उम्मीदवारों की एकता और जनता के समर्थन पर भी भरोसा जताया।

Related Articles

Back to top button