आजमगढ़: अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं विधायक रहूं या सांसद निर्णय सीनियर नेता करेंगे…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हो चुके है। नतीजे सामने आ चुके है। जो पक्ष था, वह पक्ष में रहा और जो विपक्ष था, वह विपक्ष में ही रह गया। लेकिन यूपी की सियासत में गर्मी अभी भी बनी हुई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज आजमगढ़ पहुंचे, जहा उन्होने सांसद या विधायक बने रहने को लेकर कहा, कि ‘मैंने अपने वरिष्ठ नेताओं के बीच यह बात रखी’ है। सभी ने अपनी अलग अलग राय रखी है। पार्टी के हित में जो होगा उसपर फैसला लिया जाएगा।

‘दि कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लोकर अखिलेश यादव ने कहा,’चुनाव की समीक्षा न हो इसलिए BJP प्रमोट कर रही’ है। अखिलेश ने रहा, कश्मीरी पंडितों की पुनर्स्थापना होना चाहिए। ‘फिल्म के मुनाफे का पैसा पुनर्स्थापना के लिए इस्तेमाल हो’। कश्मीरी पंडितों के लिए एक ऐसी कमेटी बननी चाहिए। कमेटी में पॉलीटिकल लीडर न हो बल्कि कश्मीरी पंडित हों।

कमेटी बनाकर उनके हित के लिए काम करना चाहिए। राजभर के बीजेपी में जाने की खबरों पर अखिलेश बोले यह चर्चा होली के दिन हुई थी। बुरा न मानो होली है। वही, बीएसपी अध्यक्ष मायावती पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, तंज ‘सुना है BSP ने अंदर ही अंदर BJP से हाथ मिला लिया।’ समाजवादियों-अंबेडकरवादियों को साथ चलना होगा।

Related Articles

Back to top button